Ind v/s UEA का महामुकाबला कितने बजे से कब और कहा?

एशिया कप का दूसरा मैच कब और कहा खेल जाएगा
इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच ind vs UEA के बीच खेला जाना है ।
जो कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले का पहला मैच आज शाम 8:00 से अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।
इस मैच को कहां से लाइव देखा जा सकता है
इस मैच का लाइव प्रसारण soni Tv पर देखा जा सकता है।
वही साथ-साथ मोबाइल पर आप हॉटस्टार पर देख सकते है ।

अब तक दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
डिफेंडिंग चैंपियन और UEA के बीच अब तक एक ही मैच हुआ है।
अब तक T20 में दोनों टीमों का हेड टू हेड एशिया कप 2016 में हुआ है ।
जिसने UEA को हर का सामना करना पड़ा, 2016 के एशिया कप में खेलते हुए भारत के खिलाफ UEA ने सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर केवल और केवल 81 रन पर ऑल आउट हो गई।
जिसके जवाब टीम इंडिया ने महज एक विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में चेस कर दिया।

लेकिन यह टीम पहले की टीम से भी खतरनाक लग रही है
इस बार की टीम में युवाओं मौका दिया गया है इस टीम में आपको बड़े-बड़े नाम दिखाई देंगे इस टीम में आप सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी दिखेंगे साथ टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
उनके अलावा इस में यांग शुभमन गिल भी दिखाई देंगे जिन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी मिली है ।
साथ ही आपको संजू सैमसन और के एल राहुल भी दिखेंगे।
वही फिनिशिंग के लिए आपको तिलक वर्मा, रिंकू सिंह देखने को मिलेगा।

वही बोलिंग अटैक में आपको बुमराह जैसे तेज गेंदबाज, अर्शदीप सिंह ,
ऑलराउंडर हार्दिक के साथ बाबू भी अपनी फिरकी के बल्लेबाजों को फसाते दिखेंगे।
टीम हो देखकर लगा भी है डिफेंडिंग चैंपियन इस बर फिर इस टूर्नामेंट में को अपने नाम करेगी।